Top
Begin typing your search above and press return to search.

महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में कोरोना के सर्वाधिक सक्रिय मामले

महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सबसे अधिक सक्रिय मामले हैं।

महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में कोरोना के सर्वाधिक सक्रिय मामले
X

नयी दिल्ली । महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सबसे अधिक सक्रिय मामले हैं।

कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में 242438 सक्रिय मामले हैं। इसके बाद कर्नाटक में 117162 और केरल में 90664 सक्रिय मामले हैं। आंध्र प्रदेश में 48661, तमिलनाडु में 44437 और उत्तर प्रदेश में 42552 सक्रिय मामले हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 73,272 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69,79,424 हो गयी है। देश में वर्तमान में कोरोना के कुल 8,93,592 सक्रिय मामले हैं और अब तक 5,906,069 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:

राज्य........................सक्रिय...........स्वस्थ............मौत

अंडमान-निकोबार----190-----------3707--------- 55

आंध्र प्रदेश----------- 48661-------- 684930------ 6128

अरुणाचल प्रदेश----- 2778---------- 8679--------- 22

असम---------------- 30767----------159836--------794

बिहार---------------- 11447---------- 180696------- 929

चंडीगढ़-------------- 1392------------11344--------- 186

छत्तीसगढ़------------ 27427----------106027-------- 1158

दादरा- नगर हवेली

दमन- दीव------------- 105----------- 3025 ---------- 2

दिल्ली------------------ 22232----------272948------ 5653

गोवा------------------ 4716----------- 31902-------- 484

गुजरात--------------- 16465----------127786------- 3538

हरियाणा------------- 10867--------- 126267--------- 1548

हिमाचल प्रदेश-------- 2943----------13597--------- 238

जम्मू- कश्मीर--------- 11482-------- 69020 --------- 1291

झारखंड--------------- 9272----------80439 ----------775

कर्नाटक-------------- 117162--------- 552519-------- 9675

केरल---------------- 90664----------- 167256---------930

लद्दाख--------------- 1299------------- 3540----------- 63

मध्य प्रदेश -----------16788------------ 122687------- 2547

महाराष्ट्र --------------242438----------- 1212016--------39430

मणिपुर-------------- 2877-------------- 9719 -----------83

मेघालय------------- 2369-------------- 4832---------- --60

मिजोरम------------ 220-----------------1937------------ 0

नागालैंड------------ 1155-------------- 5564------------ 17

ओडिशा------------- 26184------------ 216984-------- 974

पुड्डुचेरी -----------4727----------------25256-------556

पंजाब-------------- 10775---------------- 107200------ 3741

राजस्थान -----------21382-----------------129618-------1605

सिक्किम------------ 545----------------- 2650----------- 51

तमिलनाडु---------- 44437-------------- 586454------- 10052

तेलंगाना------------- 26374-------------- 180953--------1208

त्रिपुरा--------------- 4197----------------23474 ------- 311

उत्तराखंड---------- 7849---------------- 44808 -------- 702

उत्तर प्रदेश -------- 42552---------------- 378662-------- 6245

पश्चिम बंगाल-------- 28854--------------- 249737--------- 5439

कुल---------------893592----------- 5906069---------106490


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it