डेंगू से निपटेगी मॉसक्यूटो टर्मिनेटर ऑन व्हीलस ट्रेन
राजधानी में रेल की पटरियों के आस-पास मौजूद इलाकों से मच्छरों का आतंक समाप्त करने के लिए कमलजीत सहरावत ने शुक्रवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मॉसक्यूटो टर्मिनेटर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
नई दिल्ली। राजधानी में रेल की पटरियों के आस-पास मौजूद इलाकों से मच्छरों का आतंक समाप्त करने के लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की महापौर कमलजीत सहरावत ने शुक्रवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 1 से मॉसक्यूटो टर्मिनेटर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उनके साथ स्थायी समिति के सदस्य भूपेंद्र गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक आर.एन. सिंह, सदन की नेता शिखा रॉय, अपर आयुक्त मीता सिंह भी मौजूद थे। महापौर ने कहा कि रेल पटरियों के आस-पास अक्सर पानी जमा रहता है जिनमें लार्वा उत्पन्न होने की आशंका बनी रहती है।
यह भी देखा गया है कि इन स्थानों पर न तो दवा छिड़की जाती है और न ही फॉगिंग की जाती है। इस ट्रेन में रखे गए ट्रक पर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के विशाल पावर स्प्रेयर से दिल्ली और उसके आस-पास रेल की पटरी के दोनों ओर 50-60 मीटर क्षेत्र में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जाएगा। जिससे चिकनगुनिया और डेंगू के खतरे को समाप्त करने में सहायता मिल सकेगी।
इस अवसर पर महापौर कमलजीत सहरावत ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम और उत्तर रेलवे के संयुक्त प्रयास से रेल पटरियों के निकट मच्छरों पर काबू पाने के लिए सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मच्छरनाशक दवा का छिड़काव किया जाएगा। इस एहतियाती कदम से हजारों लोगों को डेंगू और चिकनगुनिया से बचाया जा सकेगा। इससे न केवल लार्वा खत्म होगा बल्कि मच्छरों का सफाया भी होगा। इस प्रयास से रेल लाइन के आस-पास मौजूद झुग्गी-झोपड़ियों के निवासियों को भी राहत मिलेगी।
जहां तक सड़क से पहुुंच कर छिड़काव करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि निगम के प्रयासों से पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष डेंगू के मामलों में कमी लाने के कामयाबी मिली है। टर्मिनेटर ट्रेन से दक्षिणी निगम के इलाकों में 18 और 19 अगस्त को छिड़काव जाएगा जबकि अगले दो दिन उत्तरी निगम और पूर्वी नगम के इलाकों में दवा छिड़की जाएगी।


