शराब के पैसे नहीं देने पर पत्नी व पुत्री को बनाया बंधक
मध्यप्रदेश के भिंड शहर में एक व्यक्ति ने शराब के पैसे नहीं दिए जाने पर अपनी पत्नी और बेटी को तीन दिन तक घर में बंधक बनाकर रखा
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड शहर में एक व्यक्ति ने शराब के पैसे नहीं दिए जाने पर अपनी पत्नी और बेटी को तीन दिन तक घर में बंधक बनाकर रखा। महिला के बेटे के कल घर आने पर मामले का खुलासा हुआ। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। भिंड पुलिस सूत्रों ने बताया कि अंबेडकर नगर निवासी जाहर सिंह दोहरे शराब पीने का आदी है।
जाहर सिंह अपनी पत्नी से शराब के लिए रुपयों की मांग कर रहा था। पत्नी के पास रुपए नहीं थे तो जाहर सिंह ने 27 अगस्त को अपनी 18 साल की बेटी नेहा और पत्नी को घर के कमरे में बंधक बना लिया। जाहर सिंह ने लोहे के पाइप से तीन दिन तक दोनों के साथ मारपीट भी की। वह रोज कमरे को बाहर से ताला लगा देता था। पुलिस ने बताया कि कल जाहर सिंह के बेटे के आने पर उसने कमरे में ताला पाया।
अंदर से अपनी मां और बहन के रोने की आवाज सुनकर उसने दोनों को छुड़ाया। दोनों के शरीर पर चोटों के निशान थे।
तब वह उन्हें लेकर पहले पुलिस थाने आया, फिर दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। दोनों का इलाज किया जा रहा है। आरोपी घटना के बाद से फरार है। वहीं जिले के बरोही थाना क्षेत्र के ग्राम गौना हरदास का पुरा इलाके में रहने वाले एक परिवार की बहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नवविवाहिता मृतका चार माह की गर्भवती भी थी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गौना रामदास का पुरा निवासी रानी राठौर (20) अपने सास-ससुर के साथ गांव में रहती थी, जबकि उसका पति रामानंद राठौर गुजरात के अहमदाबाद में मजदूरी करता था। कल शाम को रानी के सास-ससुर गांव में ही एक गमी में शामिल होने गए थे, तभी रानी ने फांसी लगा ली। बरोही थाना पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर उसका अंतिम परीक्षण कराकर परिजन को सौंप दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।


