मॉर्फिअस ब्लूबेल सोसाइटी के खरीदारों ने अपने अधिकारी की लड़ाई के लिए कसी कमर
मॉर्फिअस ब्लूबेल बायर्स सेक्टर-4, ग्रेटर नोएडा वेस्ट कैंपस में पीड़ित बायर्स के प्रतिनिधि शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक सभा के आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। मॉर्फिअस ब्लूबेल बायर्स सेक्टर-4, ग्रेटर नोएडा वेस्ट कैंपस में पीड़ित बायर्स के प्रतिनिधि शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक सभा के आयोजन किया गया। सभा में उपस्थित सभी फ्लैट खरीदारों ने एक मत से शैलेन्द्र कुमार सिंह, राहुल सत्यकाम को रेरा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एवं अन्य संस्था में जाकर विचार विमर्स करने तथा सवतंत्र निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया।
शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं राहुल सत्यकाम को जरुरत पड़ने पर किसी भी प्रकार के कानूनी प्रक्रिया के लिए अधिकृत किया गया है। सभा में उपस्थित सभी फ्लैट खरीदारों ने सभा के कार्य सूचि के कुल 11 बिन्दुओं पर भी विचार विमर्श के बाद एक मत से अनुमोदित कर दिया।
पीड़ित बायर्स के प्रतिनिधियो ने कहा कि मॉर्फिअस प्रोडेवलपर्स प्रा. लि. के प्रमोटर्स ने निम्न वर्गीय जनता के गाढ़ी कमाई के पैसों को जमकर दुरुपयोग किया, जिसके कारण बायर्स को समय पर फ्लैट नही मिली और आधी अधूरी फ्लैट बनाकर प्रोमोटर्स ने छोड़ रखा है।
बायर्स लगभग 10 वर्षो से प्रोमोटर्स के पास दौड़ते दौड़ते परेशान हैं। रेरा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एवं अन्य संस्था के अप्रूवल खत्म होने के बावजूद भी वायर्स को फ्लैट कैंसल करने के भय दिखाकर प्रोमोटर्स बायर्स से नाजायज ढंग से पैसा वसूलते रहे हैं।
पीडित बायर्स के प्रतिनिधियों ने कहा कि मॉर्फिअस ब्लूबेल के खरीदारों के न्याय दिलाने के लिए कानून के दायरे में रहकर बायर्स के हक के लिए लड़ाई लड़ेंगे। जालसाजी और बदनीयत के कारण ही समय-समय पर मनमाने ढंग से डायरेक्टर बदलते रहे हैं।
कई फ्लैट को दो वायर्स को भी बेच रखा है। इस दौरान सभा में सलिल श्रीवास्तव, मनोज कुमार सिंह, ए.के. शर्मा, संदीप सिंह, मधु गोयल, संगीता शर्मा, डी.के. अग्रवाल, ओ.पी. निर्वाण के अलावा अन्य खरीदारों ने अपना विचार व्यक्त किया।
सभा के अंत में सलिल श्रीवास्तव ने दिल्ली एनसीआर एवं दूर दूर से आये एवं सभी उपस्थित बायर्स को धन्यबाद दिया।


