मुरैना: कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक किसान ने आलू की फसल हेतु लिए कर्ज से परेशान होने के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक किसान ने आलू की फसल हेतु लिए कर्ज से परेशान होने के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। दिमनी थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम घुसगवां निवासी किसान मनिराम बघेल (49) ने कल रात अपने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया।
किसान की कल देर रात मौत हो गई। जिला अस्पताल में किसान के शव का अंतिम परीक्षण कराया जा रहा है। परिजन का आरोप है कि किसान ने आलू की खेती के लिए बैंक से कर्ज लिया था। उस पर नुकसान होने के चलते कर्ज चुकाने का दबाव था और इसीलिए उसने अपनी जान दे दी। वहीं कलेक्टर भास्कर लक्षकार के मुताबिक उन्हें
किसान की खुदकुशी के बारे में सूचना मिली है और इस संबंध में विस्तृत जांच कराई जाएगी कि क्या कर्ज के चलते किसान ने ये कदम उठाया है। इसके पहले जिले में 27 जून को पोरसा थाना क्षेत्र के नाहरसिंह का पुरा निवासी किसान मोहन सिंह ने मुरैना रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर जान दे दी थी। उस पर साहूकारों का लाखों रुपए का कर्ज बकाया था।


