बंगाल को मिले 2 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश के प्रस्ताव
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित दो 'दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट-2018' में अब तक 2,19,925 करोड़ रुपये निवेश करने के प्रस्ताव मिले हैं

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित दो 'दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट-2018' में अब तक 2,19,925 करोड़ रुपये निवेश करने के प्रस्ताव मिले हैं। सम्मेलन के समापन पर कारोबार जगत के लोगों को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि पिछले साल और उससे पहले आए 50 फीसदी प्रस्तावों को अमल में लाने की प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने इस साल निवेश के और अधिक प्रस्ताव आने की उम्मीद जाहिर की।
उधर, प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने मंगलवार को सरकार से राज्य में आए निवेश के प्रस्तावों की संख्या और उनसे मिले लाभ पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।
ममता बनर्जी ने रिलायंस इडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की ओर से राज्य में 5000 करोड़ रुपये का निवेश करने के प्रस्ताव पर उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राष्ट्रीय विमान सेवा प्रदाता एयर इंडिया की उड़ान 28 जनवरी से दुर्गापुर के पास आंदल से शुरू होने की घोषणा की। यहां एयर इंडिया की विमान सेवा दिल्ली के लिए शुरू होगी।


