श्रीगंगानगर में 200 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले, 5 ने दम तोड़ा
राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में कोरोना संक्रमण से अब लगभग हर पांचवां व्यक्ति संक्रमित हो रहा है, शुक्रवार को नये 204 कोरोना संक्रमित सामने आये

श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में कोरोना संक्रमण से अब लगभग हर पांचवां व्यक्ति संक्रमित हो रहा है, शुक्रवार को नये 204 कोरोना संक्रमित सामने आये, जबकि तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गयी।
चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार अब प्रतिदिन औसतन 1000 लोगों के सैंपल टेस्टिंग की जा रही है। पिछले तीन दिन से रोजाना 200 से अधिक लोग संक्रमित हो रहे हैं। जिला अस्पताल के सभी बेड भर गये हैं। सुबह 155 संक्रमित व्यक्ति उपचाराधीन थे। इनमें से 10 को हालत सुधरने पर दोपहर को छुट्टी दी गई, लेकिन शाम को 25 लोग और भर्ती हो गए।
सूतों ने बताया कि सभी बेड फुल हो जाने से कई रोगियों को फर्श पर लिटाया जा रहा है। हालात लगातार विकट हो रहे हैं। ऑक्सीजन की उपलब्धता फिलहाल बनी हुई है, लेकिन रेडमेसिवियर इंजेक्शन कल से खत्म है। आज एक भी इंजेक्शन अस्पताल में नहीं था। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि कल शाम तक कुछ इंजेक्शन मिलने की संभावना है। उपचाराधीन रोगियों में से लगभग आधे ऑक्सीजन पर हैं। कुछ की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।
विभागीय सूत्रों ने बताया कि जिला अस्पताल में उपचाराधीन हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा के एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। जिले के सूरतगढ़ क्षेत्र और जैतसर की एक एक संदिग्ध महिला ने भी दम तोड़ दिया। जैतसर कस्बे की एक महिला की चंडीगढ़ में मृत्यु हो जाने की सूचना मिली है। सूरतगढ़ थर्मल प्लांट की आवासीय कॉलोनी में एक तकनीकी कर्मचारी की पत्नी की मौत हो गयी।
उधर विवाह समारोह संक्रमण फैलने का कारण बन रहे हैं। श्रीगंगानगर जिले के रावला क्षेत्र ग्राम पंचायत 3-केडी में गुरुवार को 27 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से सन्नाटा छाया हुआ है। गांव में स्वास्थ्य दल घर-घर जाकर सर्वे करने में लगे हैं। सूत्रों ने बताया कि चक 4-केडी की एक ढाणी में एक ही परिवार के 6 लोग संक्रमित हो गए हैं। सूत्रों ने बताया कि विगत 14 और 20 अप्रैल को इन गांवों में दो विवाह समारोह थे, जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए थे। इसके बाद संक्रमण का इलाके में फैलाव होने लगा।


