Top
Begin typing your search above and press return to search.

देश में कोरोना के मामले तीसरे दिन भी छह हजार से अधिक

देश में लगातार तीसरे दिन भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के छह हजार से अधिक मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 1,31,868 पर पहुंच गयी

देश में कोरोना के मामले तीसरे दिन भी छह हजार से अधिक
X

नयी दिल्ली । देश में लगातार तीसरे दिन भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के छह हजार से अधिक मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 1,31,868 पर पहुंच गयी है हालांकि राहत की बात यह है कि देश में 54 हजार से अधिक लोगों ने इस संक्रमण से निजात भी पायी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 6767 नये मामले सामने आये जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,31,868 पर पहुंच गयी। देश में कुल सक्रिय मामले 73560 हैं। इससे एक दिन पहले 6654 नये मामले सामने आये थे।

देश में कोविड-19 संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 147 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,867 हो गयी। शनिवार की तुलना में रविवार को मृतकों की संख्या 10 बढ़ गयी है। शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोविड-19 से 137 लोगों की मौत हुई थी। संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पिछले 24 घंटों में इस महामारी से 2657 लोग मुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 54,441 हो गयी है।

देश में कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है और कुल संक्रमण के मामलों में एक तिहाई से अधिक हिस्सा यहीं का है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2608 नये मामले सामने आये हैं , जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47190 हो गयी है तथा कुल 1577 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 13404 लोग इसके संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 हजार का आंकड़ा पार कर गयी है। तमिलनाडु में अब तक 15,512 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 103 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 7491 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।
कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में गुजरात तीसरे नंबर पर है। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 13664 हो गई है तथा इसके संक्रमण से 829 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 6169 लोग इस बीमारी से उबरे भी हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की भी स्थिति इस जानलेवा विषाणु के कारण काफी चिंताजनक बनी हुई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 591 नये मामले सामने आये हैं और इस महामारी से रिकार्ड 23 लोगों की मौत की रिपोर्ट है। यहां अब तक 12,910 लोग संक्रमित हुए हैं तथा मृतकों का आंकड़ा 231 पर पहुंच गया है जबकि 6267 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इससे एक दिन पहले राजधानी में कोरोना संक्रमण के रिकाॅर्ड 660 नये मामले सामने आये थे।

राजस्थान में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 6742 हो गयी है तथा 160 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3786 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या छह हजार का आंकड़ा पार कर गयी है। उत्तर प्रदेश में अब तक 6017 लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 155 हो गयी है और 3406 लोग अब तक इससे ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में 3459 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 269 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 1281 लोग ठीक हुए है। तेलंगाना में अब तक कोरोना से 1813 लोग संक्रमित हुए हैं। राज्य में जहां कोरोना से 49 लोगों की जान गई है, वहीं 1065 लोग अब तक ठीक हुए हैं।

दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 2757 और कर्नाटक में 1959 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 56 और 42 हो गयी है। वहीं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1569 हो गई है और 21 लोगों की कोविड-19 से मृत्यु हुई है। पंजाब में 39, हरियाणा में 16, बिहार में 11, ओडिशा में सात, केरल, झारखंड और असम में चार-चार, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में तीन-तीन , उत्तराखंड में दो तथा मेघालय में इस महामारी से एक व्यक्ति की मौत हुई है।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it