देश में प्रतिवर्ष डेढ लाख से अधिक स्तन कैंसर के नए मामले
देश में प्रति वर्ष महिलाओं में स्तन कैंसर के डेढ लाख से अधिक मामले बढ रहे हैं

उदयपुर। देश में प्रति वर्ष महिलाओं में स्तन कैंसर के डेढ लाख से अधिक मामले बढ रहे हैं। महिलाओं के उत्थान के लिए कार्यरत स्वयं सेवी संस्थान नारीत्व संस्थान की निदेशिका ज्योति चौहान ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन देश में औसतन दो हजार महिलाओं को स्तन कैंसर का पता चलता है और उसमें 1200 महिलाओं का कैंसर अंतिम स्टेज का होता है। अधिकतर मामले 30 वर्ष की उम्र में सामनें आते है और 54 से लेकर 60 वर्ष तक पंहुचते-पंहुचते ये मामले अपनी चरम सीमा पर होते है।
उन्होंने कहा कि देश में प्रति वर्ष महिलाओं में स्तन कैंसर के डेढ लाख से अधिक नये मामले सामने आना चिंताजनक हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यत: शहरी के साथ-साथ ग्रामीण महिलाओं में कैंसर के प्रति जागरूकता लाने की आवश्यकता है और संस्थान उसी क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि कैंसर मामलों में भारत चीन और अमरीका के बाद तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा भारत विश्व के उन प्रथम दो देशों में शामिल है जहां कैंसर से सर्वाधिक मौतें होती है। उन्होंने बताया कि भरत में कैंसर से मरने वालों में स्तन एंव बच्चेदानी का कैंसर प्रमुख है। देश में प्रतिवर्ष 80 हजार महिलाओं की मौत कैंसर से होती है।
भारत में 600 से अधिक महिलाओं को आखिरी स्टेज पर कैंसर का पता चलता है और ऐसी स्थिति में उन्हें बचाना मुश्किल हो जाता है।


