होली पर नौ हजार से अधिक चालान
होली पर राजधानी में ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखने वालों पर पुलिस का डंडा जमकर चला और होली के दिन हुड़दंगियों पर नकेल कसते हुए पुलिस ने कानून तोड़ने वाले करीबन 9,305 लोगों का नशा दूर कर दिया

नई दिल्ली। होली पर राजधानी में ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखने वालों पर पुलिस का डंडा जमकर चला और होली के दिन हुड़दंगियों पर नकेल कसते हुए पुलिस ने कानून तोड़ने वाले करीबन 9,305 लोगों का नशा दूर कर दिया।
नौ हजार से अधिकवाहन चालकों व अन्य लोगों के चालान काटे गए और शराब पीकर वाहन चलाने वालों में 1,918 लोग पकड़े गए। इसके अलावा अन्य यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों में तीन लोग सवारी करते हुए पकड़े गए 1,164 लोगों के भी चालान काटे गए। जबकि झगड़े फसाद के दो मामलों में ही लोगों को पकड़ा गया। यातायात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिना हेलमेट बाइक या स्कूटर चला रहे 4,634 लोगों को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा है व पुलिस ने 1,142 लोगों के वाहन भी जब्त किए हैं। बता दें कि राजधानी में इस बार दिल्ली पुलिस ने होली के मौके पर हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए विशेष रणनीति बनाई थी और 60 हजार से अधिक जवानों की 100 से अधिक टीमों को तैनात किया था।
इसके साथ ही कुछ इलाकों में अर्धसैनिक बल भी तैनात किए थे ताकि उपद्रवियों से निपटा जा सके। दिल्ली पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के साथ साथ अन्य उपद्रवियों को भी नहीं बख्शा गया। दिल्ली पुलिस के अनुसार होली के दिन सबसे ज्यादा शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोग दक्षिण दिल्ली में पकड़े गए। इसमें 1,918 लोगों में से दक्षिणी दिल्ली में लगभग एक तिहाई 608 लोग दक्षिण रेंज में ही पकड़े गए।
सबसे ज्यादा 335 वाहन भी दक्षिणी दिल्ली से जब्त किए जए। इसके बाद सबसे ज्यादा मामले बाहरी दिल्ली में 366 लोग शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़े गए। अन्य उल्लघंन के मामलों में भी 1589 दर्ज किए गए। बता दें कि पिछले साल कटे थे 11,570 चालान किए गए थे और पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 11,570 लोगों के चालान काटे थे व इसमें 1,418 लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए थे।


