डेरा हिंसा में अब तक 960 से अधिक लोग गिरफ्तार
राम रहीम सिंह को यौन शोषण मामले में पंचकूला की सीबीआई की विशेष अदालत के गत 25 अगस्त को दोषी करार दिये जाने के बाद राज्य में भड़की हिंसा में अब 960 से अधिक डेरा समर्थकों को गिरफ्तार किया जा चुका है
पंचकूला। हरियाणा पुलिस ने सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को यौन शोषण मामले में पंचकूला की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के गत 25 अगस्त को दोषी करार दिये जाने के बाद राज्य में भड़की हिंसा के सिलसिले में अब 960 से अधिक डेरा समर्थकों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि हिंसा, आगजनी, तोड़फोड़ तथा राष्ट्रद्रोह सहित विभिन्न धाराओं में डेरा समर्थकों के खिलाफ अब तक 56 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और इसी के तहत ये गिरफ्तारियां की गई हैं। इनमें से करीब 900 लोगों को अदालत में पेश कर राज्य की अम्बाला, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर और अन्य जेलों में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जबकि कुछ लोगों को अदालत ने जमानत दे दी।
प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार किये गये लोगों से डेरा द्वारा रचे गये आपराधिक षडयंत्रों के बारे में पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि गत 25 अगस्त को डेरा प्रमुख की पंचकूला की सीबीआई अदालत में पेशी और दोषी करार दिये जाने के बाद पंचकूला और राज्य के अन्य हिस्सों में भड़की हिंसा की घटनाओं तथा पुलिस फायरिंग में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अनेक घायलों का राज्य और चंडीगढ़ के अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
इस बीच डेरा प्रमुख की पेशी को लेकर एहतियात के तौर पर सील की गई केंद्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़ की सीमाओं को आज से खोल दिया गया है। यहां से सुरक्षा बलों को हटाने के बाद एहतियातन कुछ पुलिसकर्मियों को वहां तैनात किया गया है।


