Top
Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना के 94 हजार से अधिक नये मामले, 1114 की मौत

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 94 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं

कोरोना के 94 हजार से अधिक नये मामले, 1114 की मौत
X

नयी दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 94 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं और 1114 लोगों की मौत हुई है, वहीं 78 हजार से अधिक लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 94,372 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 47,54,357 पर पहुंच गया और इस दौरान 1,114 लोगों की माैत से मृतकों की संख्या 78,586 हो गयी। कोरोना संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 78,399 बढ़कर 37,02,596 पर पहुंच गयी है।

स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 14,859 बढ़कर 9,73,175 हो गये हैं। देश के केवल 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय मामले कम हुए हैं जिनमें सबसे ज्यादा तमिलनाडु में 808 और उसके बाद बिहार में 794 मरीज कम हुए हैं।

देश में सक्रिय मामले 20.47 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.88 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.65 फीसदी है।

कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और यह 8,204 बढ़कर 2,80,138 हो गयी तथा 391 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 29,115 हो गया। इस दौरान 14,308 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,15,023 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 458 कम होने से सक्रिय मामले 95,733 रह गये। राज्य में अब तक 4,846 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 4,57,008 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 511 की कमी हुई है और राज्य में अब 97,834 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 7,161 पर पहुंच गया है तथा अब तक 3,44,556 लोग स्वस्थ हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी इस दौरान 634 मरीजों की वृद्धि हुई है जिससे सक्रिय मामले 67955 हो गये हैं तथा इस महामारी से 4349 लोगों की मौत हुई है जबकि 233527 मरीज ठीक हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 47110 हो गयी है तथा 8307 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 441649 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

तेलंगाना में कोरोना के 31607 सक्रिय मामले हैं और 961 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 124528 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।

ओडिशा में सक्रिय मामले 30999 हो गये हैं और 616 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 115279 हो गयी है।

केरल में सक्रिय मामले 28870 हो गये तथा 425 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 75844 हो गयी है।

राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 1152 बढ़ने से यह संख्या 28059 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4715 हो गयी है तथा अब तक 181295 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 23521 सक्रिय मामले हैं तथा 3887 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 172085 लोग स्वस्थ हुए हैं।

इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 19384 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 55385 हो गयी है जबकि अब तक 2288 लोगों की मौत हो चुकी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 16301 हैं तथा 3195 लोगों की मौत हुई है और 92678 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

बिहार में सक्रिय मामले 14396 हो गये हैं। राज्य में 808 लोगों की मौत हुई है जबकि 141499 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1728, राजस्थान में 1221, हरियाणा में 956, जम्मू-कश्मीर में 864, झारखंड में 542, छत्तीसगढ़ में 539, असम में 453, उत्तराखंड में 402, पुड्डुचेरी में 370, गोवा में 286, त्रिपुरा में 194, चंडीगढ़ में 92, हिमाचल प्रदेश में 73, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 51, मणिपुर में 45, लद्दाख में 39, मेघालय में 25, सिक्किम में 11, नागालैंड में 10, अरुणाचल प्रदेश में 10 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it