Top
Begin typing your search above and press return to search.

बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा में आठ हजार से ज्यादा परीक्षार्थी सफल

बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी)की 60 से 62वीं संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में 8,282 परीक्षार्थी सफल घोषित किये गये हैं

बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा में आठ हजार से ज्यादा परीक्षार्थी सफल
X

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी)की 60 से 62वीं संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में 8,282 परीक्षार्थी सफल घोषित किये गये हैं।

आयोग की बेवसाईट पर जारी परिणाम के अनुसार, मुख्य परीक्षा के लिए कुल 8282 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

कुल 642 पदों के 10 गुणा अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जो मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। परीक्षा के लिए कुल 2,43,708 आवेदन आये थे लेकिन प्रारंभिक परीक्षा में 1,60,086 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 8,282 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

आयोग ने 642 पदों के लिए इसी साल 12 फरवरी को राज्य के 35 जिलों के 390 परीक्षा केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था।
प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य कोटि के 3,802, अनुसूचित जाति के 1,402, अनुसूचित जनजाति के 65, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 1,478, पिछड़ा वर्ग के 977, पिछड़े वर्ग की महिला श्रेणी के 203 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

इसके अलावा नि:शक्तता के आधार पर उम्मीदवारों को अनुमान्य तीन प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान के तहत अतिरिक्त रूप से कुल 219 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है।

हालांकि इस बार सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ अंक 97, पिछड़ा वर्ग 93, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 89, अनुसूचित जाति वर्ग 89 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 83 रहा।

इसी तरह यह सामान्य महिला 86, पिछड़ा वर्ग महिला 81, अत्यंत पिछड़ा महिला 75, अनुसूचित जाति महिला 68 और अनुसूचित जनजाति महिला के लिए कटऑफ अंक 78 रहा।

आयोग ने कहा है कि प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के लिए मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने के संबंध में सूचना शीघ्र जारी की जायेगी ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it