बाल आश्रम में आग लगने से 50 से अधिक बच्चे बाल-बाल बचे
जम्मू-कश्मीर में पुंछ स्थित बाल आश्रम में कल रात आग गयी लेकिन वहां रह रहे 50 से अधिक बच्चों को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया।

जम्मू । जम्मू-कश्मीर में पुंछ स्थित बाल आश्रम में कल रात आग गयी लेकिन वहां रह रहे 50 से अधिक बच्चों को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया।
पुंछ जिले के उपायुक्त राहुल यादव ने बताया कि शुक्रवार की आधी रात शार्ट सर्किट की वजह से बाल आश्रम में आग लग गयी जिसे बच्चों ने तुरंत देख लिया और शोर मचा दिया। इसके बाद पुलिस, अग्निशमन दल और आपातकालीन सेवाओं के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
एक अधिकारी ने बताया कि सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया और बच्चे आश्रम में वापस भेज दिये गये।
उन्होंने बताया कि आग लगने से किताबें और कुछ अन्य सामान जल गया है। वहां स्थिति सामान्य बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कम से कम 61 बच्चे आग लगने की घटना से प्रभावित होने से बाल-बाल बच गये। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है लेकिन पूरी घटना की जांच की जायेगी।


