जयपुर जिले में 47 लाख से अधिक मतदाताओं का होगा सत्यापन
जयपुर के जिला कलक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी जगरूप सिंह यादव ने कहा है कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम अभियान के तहत जयपुर जिले में 47 लाख से अधिक मतदाताओं की प्रविष्टियों का मिलान और सत्यापन किया जाएगा

जयपुर। राजस्थान में जयपुर के जिला कलक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी जगरूप सिंह यादव ने कहा है कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम अभियान के तहत जयपुर जिले में 47 लाख से अधिक मतदाताओं की प्रविष्टियों का मिलान और सत्यापन किया जाएगा। श्री यादव आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम अभियान का शुभारंभ कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग और निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जयपुर जिले में आगामी 15 अक्टूबर तक चलने वाले इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में मतदाता सूचियों में शामिल सभी मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा।
उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों के अलावा बीएलओ और सुपरवाईजर्स को निर्देश दिए कि वे इस कार्यक्रम में मतदाता सूचियों में समी प्रकार की विसंगतियों को दूर करते हुए प्रविष्टियों को त्रुटिहीन बनाने के लिए पूर्ण मनोयोग से अपने कत्र्तव्य का निर्वहन करें।


