Begin typing your search above and press return to search.
कोरोना के 3.50 लाख से अधिक नमूनों की जांच
देश भर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 3,50,823 नमूनों की जांच की गयी है।

नयी दिल्ली । देश भर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 3,50,823 नमूनों की जांच की गयी है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना वायरस के 3,50,823 नमूनों की जांच की गयी और इसके साथ ही अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या 1,50,75,369 हो गयी है।
देश में कोरोना परीक्षण लैब की संख्या भी बढ़कर 1,284 हो गयी है। जांच की गति तेज करने से पिछले 24 घंटे में संक्रमण के रिकॉर्ड 45,720 नये मामलों की पुष्टि हुई जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,38,635 हाे गयी है। देश में संक्रमण के 4,26,167 सक्रिय मामले हैं।
Next Story


