फ्रांस में कोविड-19 से 29 हजार से अधिक लोगों की मौत
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे फ्रांस में इसके संक्रमण से पिछले 24 घंटों के दौरान 81 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 29,021 हो गयी

पेरिस । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे फ्रांस में इसके संक्रमण से पिछले 24 घंटों के दौरान 81 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 29,021 हो गयी है।
फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। फ्रांस के अस्पतालों में 81 लोगों की मौत हुई जबकि वृद्धाश्रमों एवं अन्य स्थानों पर कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई। फ्रांस में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,88,450 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। फ्रांस में कोविड-19 के 13,514 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जिनमें से 1,210 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई और उनका गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में इलाज किया जा रहा है। फ्रांस में कोरोना संक्रमण से अब तक 69,455 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
फ्रांस ने अपनी सुस्त पड़ी हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दो महीने से लागू लॉकडाउन के नियमों में ढील देते हुए कुछ आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत पहले ही दे दी है। फ्रांस में संग्रहालय, पार्कों और समुद्र किनारों पर लोग आने लगे हैं। स्वीमिंग पूल, जिम और सिनेमाघरों को भी खोला जा रहा है।


