दिल्ली में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में टूटे सभी रिकॉर्ड 24 हजार से अधिक नए मामले, 167 की मौत
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान भी कोरोना वायरस के मामलों में भारी वृद्धि जारी रही

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान भी कोरोना वायरस के मामलों में भारी वृद्धि जारी रही और इस दौरान 24 हजार से अधिक नए मामले सामने आए तथा 167 और मरीजों की मौत हुई जबकि सक्रिय मामले 8,799 से अधिक और बढ़कर 69,799 के पार पहुंच गए।
शनिवार को राजधानी में नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामलों में यह वृद्धि दर्ज की गयी है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 24,375 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या आठ लाख के पार 8,27,998 तक पहुंच गयी है जबकि 15,414 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 7,46,339 हो गयी।
इस दौरान 167 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आँकड़ा 11,960 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.47 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है।
राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 99,230 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जाँच संख्या बढ़कर 2.46 करोड़ के पार पहुंच गयी है।
इस बीच राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़ कर 11,235 पहुंच गई है।


