मप्र में कोरोना के एक दिन में 21 सौ से ज्यादा मरीज
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में गुरुवार को एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 2187 मरीज सामने आए हैं

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में गुरुवार को एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 2187 मरीज सामने आए हैं। राज्य में कुल मरीजों की संख्या 81 हजार को पार कर गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक, "राज्य में बीते 24 घंटों में 2187 मरीज सामने आए हैं। यह एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज आने का मामला है। कुल मरीजों की संख्या 81 हजार 379 हो गई है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर व ग्वालियर में मरीज तेजी से बढ़ रहे है। इंदौर में बीते 24 घंटों में 312 मरीज सामने आए है। यहां मरीजों की संख्या अब 15 हजार 764 हो गई है। वहीं भोपाल में 205 नए मरीज आने से कुल मरीजों की संख्या 12 हजार 446 हो गई है। इसके अलावा ग्वालियर में 184 और जबलपुर में 167 मरीज मिले हैं।"
राज्य में बीते 24 घंटों में बीमारी से ग्रसित 21 मरीजों की मौत हुई है। मरने वाले कुल मरीजों की संख्या 1661 हो गई है। वहीं राज्य में वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 18 हजार 433 हो गई है। दूसरी ओर अब तक 61 हजार 285 मरीज स्वस्थ होकर घरों को जा चुके है।


