सितंबर में 20 लाख से अधिक मतदाता करेंगे लीबिया में मतदान
लीबिया के उच्च चुनाव आयोग का कहना है कि देश में 2018 में होने जा रहे राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए 20 लाख से अधिक मतदाताओं ने पंजीकरण कराया है

त्रिपोली। लीबिया के उच्च चुनाव आयोग का कहना है कि देश में 2018 में होने जा रहे राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए 20 लाख से अधिक मतदाताओं ने पंजीकरण कराया है। साल 2011 में हुए उपद्रव के बाद से लीबिया लगातार लोकतांत्रिक बदलाव से जूझ रहा है। इस उपद्रव में देश के पूर्व नेता और तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी का तख्तापलट हो गया था।
लीबिया में संयुक्त राष्ट्र के दूत घसन सलामे ने सितंबर 2017 में लीबिया में राजनीतिक संकट समाप्त करने के लिए एक रोडमैप प्रस्तावित किया था।
इसमें संयुक्त राष्ट्र के मौजूदा प्रायोजित राजनीतिक समझौते में संशोधनों सहित 2018 समाप्त होने से पहले राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव आयोजित करने का आह्वान किया गया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने चुनाव समिति के हवाले से बताया कि फिलहाल कुल पंजीकृत मतदाताओं में 41 फीसदी महिलाएं हैं।
देश में 30 सितंबर को चुनाव होंगे।


