Begin typing your search above and press return to search.
आंध्र में कोरोना के 17 हजार से अधिक नए मामले
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 17 हजार से अधिक नए मामले सामने वहीं 64 और मरीजों की मौत हो गई

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 17 हजार से अधिक नए मामले सामने वहीं 64 और मरीजों की मौत हो गई।
शुक्रवार को यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक इस दौरान 86,494 स्वैब नमूनों की जांच की गयी जिनमें 17,354 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। चित्तूर जिले में सर्वाधिक 2724 नये मामले सामने आये हैं। गुंटुर जिले में 2129, नेल्लोर जिले में 1133 , अनंतपुर जिले में 1882 , श्रीकाकुलम जिले में 1581 तथा विशाखापत्तनम जिले में 1358 मामले दर्ज किये गये।
राज्य में अभी 1,22,980 सक्रिय मामले हैं।
Next Story


