जौनपुर में 15 हजार से अधिक घरों में बिजली का कनेक्शन नही
उत्तर प्रदेश सरकार भले ही राज्य में वर्ष 2019 तक सभी घरों तक बिजली पहुचाने का दावा कर रही हो

जौनपुर । उत्तर प्रदेश सरकार भले ही राज्य में वर्ष 2019 तक सभी घरों तक बिजली पहुचाने का दावा कर रही हो लेकिन अकेले जौनपुर जिले में अभी भी 15 हजार 840 घरों में बिजली का कनेक्शन नही है।
डाक अधीक्षक गौरी शंकर सिंह ने मंगलवार को यहां बताया कि डाक विभाग की ओर से बिजली विहीन घरों का आंकड़ा जुटाने का कार्य किया जा रहा है। विभाग द्वारा लगभग 95 फीसदी राजस्व गांवों में सर्वे भी किया जा चुका है। इस दौरान करीब 15 हजार 840 घर ऐसे मिले हैं, जहां बिजली का कनेक्शन नहीं है। इन घरों का विवरण ऑनलाइन फीड किया जा रहा है। उन्होने बताया कि अभी तक 669 राजस्व गांवों में बिजली विहीन मिले 3568 घरों का विवरण भी ऑनलाइन फीड कर चुका है।
श्री सिंह ने यहां बताया कि शासन द्वारा हर घर में बिजली पहुंचाने के लिए सौभाग्य योजना संचालित की गई है। यह कार्य आगामी दिसंबर तक पूरा करने का फरमान भी जारी किया गया है। डाक विभाग द्वारा किये गये सर्वे वाले गांवों में बिजली विभाग कनेक्शन देने का कार्य तेजी से कर रही है।
अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि डाक विभाग सर्वे करने के दौरान पूरा विवरण जुटा रहा है। इसमें घर से बिजली का पोल कितनी दूरी पर है। ट्रांसफार्मर कितनी दूरी पर है। अविद्युतीकृत घर के परिवार के मुखिया का नाम, मकान संख्या, मोबाइल नंबर, आधार संख्या, बीपीएल कार्ड संख्या समेत सरपंच का नाम और मोबाइल नंबर आदि विवरण विभाग द्वारा लिया जा रहा है, ताकि अविद्युतीकृत घर में बिजली का कनेक्शन किया जा सके।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अविद्युतीकृत घरों का सर्वे का निर्देश डाक विभाग को भी दिया था। अभी तक कुल 3123 राजस्व गांव में सर्वे का कार्य चल रहा है। अविद्युतीकृत घरों का पूरा विवरण के साथ ऑनलाइन फीडिंग भी किया जा रहा है। अब तक 669 राजस्व गांवों में मिले 3568 अविद्युतीकृत घरों की ऑनलाइन फीडिंग की जा चुकी है।


