जापान में कोरोना संक्रमण के 14000 से अधिक मामले
जापान में कोरोना वायरस (कोविड 19) के मामलों की संख्या रविवार तक 14 हजार से अधिक हो गयी

टोक्यो । जापान में कोरोना वायरस (कोविड 19) के मामलों की संख्या रविवार तक 14 हजार से अधिक हो गयी।
जापानी प्रसारक एनएचके ने यह आंकड़ा स्थानीय अधिकारियों की ओर से उपलब्ध कराये गये कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या के आधार पर जारी किया है। इनमें उन दो जहाजों पर सवार चालक दल के सदस्य भी शामिल हैं जो पिछले महीने से जापान के पश्चिमी नागासाकी प्रांत के तट पर लंगर डाले हुए हैं। डायमंड प्रिंसेस जहाज के 712 और कोस्टा अटलांटा जहाज के करीब 150 चालकों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
एनएचके के मुताबिक राजधानी टोक्यो में सर्वाधिक 3908 और इसके बाद ओसाका में 1475 कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। टोक्यो मे हालांकि पिछले दो सप्ताह से कोरोना वायरस के संक्रमण के नये मामले 100 से कम है।
जापान में कोरोना वायरस की चपेट में आकर अब तक 374 लोगों की मौत हो चुकी है।


