कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में 12 हजार से अधिक नेता आएंगे
होटल फुल, नेताओं को कॉलोनियों में रुकवाने के लिए मकान की खोज

रायपुर। नवा रायपुर में होने वाले कांग्रेस के 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए तैयारियां अंतिम चरण में है। मेहमानों की संख्या 12 हजार से अधिक होने की संभावना को देखते हुए होटल के छह हजार कमरों, हाउसिंग बोर्ड के चार हजार फ्लैट्स बुक किए जाने के बाद अब आवासीय कॉलोनियों में भी मकान की खोज की जा रही है। दूसरे प्रदेशों से आने वाले नेताओं की संख्या को देखते हुए यह तैयारी की गई है। वहीं मुख्य अधिवेशन स्थल पर लंबा-चौड़ा स्टेज तैयार किया जा रहा है जिसमें ढाई सौ लोग आसानी से बैठ सकेंगे। अधिवेशन स्थल पर तैयार किया जा रहा डोम पूरी तरह से वातानुकूलित होगा।
जानकारी के मुताबिक मुख्य स्टेज के पीछे हाल तैयार किया जा रहा है जिसमें 150 नेताओं के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं वरिष्ठ नेताओं के आराम करने के लिए अलग से स्थान भी तैयार किया जा रहा है। मुख्य स्टेज के पीछे मीडिया टीम का कैंप होगा जिसका नेतृत्व जयराम रमेश करेंगे। इसी से लगे कमरे में सुप्रिया श्रीनेत सोशल मीडिया की वार रुम की कमान संभालेंगी।
प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा आज आएंगी
अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा रविवार शाम को रायपुर पहुंचेंगी। रायपुर पहुंचते ही वो नवा रायपुर के अधिवेशन स्थल का दौरा करेंगी। वहीं प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल 21 फरवरी को सुबह रायपुर पहुंचेंगे। अधिवेशन स्थल का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
वीआईपी रोड से कार्यक्रम स्थल तक बड़े कटआउट
महाअधिवेशन के लिए वीआईपी रोड से कार्यक्रम स्थल तक पूरी सडक़ को होर्डिंग्स और कटआउट से पाट दिया गया है। रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने सडक़ के दोनों ओर राष्ट्रीय नेताओं के स्वागत में होर्डिंग्स और कटआउट लगवाए हैं।
एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में तैनात रहेंगे वॉलंटियर
परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में अधिवेशन के लिये गठित परिवहन समिति की बैठक शनिवार को हुई। इसमें देश भर से आने वाले प्रतिनिधियों के लिये वाहन सुविधा उपलब्ध के बारे में बातचीत की गई। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर वॉलंटियर तैनात रहेंगे। तीन दिनों तक अधिवेशन स्थल लाने-ले जाने के लिये व्यापक तैयारी की जा रही हैं। कांग्रेसी इन स्थानों पर दिन-रात तैनात रहेंगे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन के लिए रायपुर में महाधिवेशन के अंतिम दिन एक बड़ी जनसभा होनी है। इसमें दो लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य तय हुआ है। प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में रविवार को हुई पब्लिक मीटिंग कमेटी की बैठक में नेताओं ने जनसभा में ऐतिहासिक भीड़ जुटाने की रणनीति पर बात की है। यह जनसभा रायपुर के जोरा में कृषि महाविद्यालय के सामने स्थित मैदान में होगी।
बैठक के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया, महाअधिवेशन के बाद होने वाली आम सभा को लेकर एक बैठक हुई है। इसमें सभी जिला अध्यक्षों को कहा गया है कि, वह सोमवार को अपने-अपने जिलों में बैठक लें। कोशिश करें कि अपने-अपने जिलों से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को आमसभा में लाया जाए। करीब 2 लाख से अधिक कार्यकर्ता जुटाने का लक्ष्य दिया गया है। महाधिवेशन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के सवाल पर ताम्रध्वज साहू ने बताया, इस महाधिवेशन में देश भर से कई वीवीआईपी आएंगे। इनकी सुरक्षा भी जरूरी है। सुरक्षा के लिहाज से बड़े स्तर पर जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। आईजी, डीआईजी से लेकर एसपी, एडिशनल एसपी, डीएसपी स्तर के अधिकारी भी महाधिवेशन की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। पब्लिक मीटिंग कमेटी की बैठक में जिलाध्यक्ष भी शामिल हुए थे।
सभी को व्यवस्थित तरीके से बैठाने पर जोर
बैठक के दौरान देश भर से आए प्रतिनिधियों, प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधियों और आमंत्रित लोगों को तय व्यवस्था के तहत बैठाने पर जोर दिया गया। इस दौरान नेताओं को जिम्मेदारियां बांटी गई जो जनसभा के पाडाल में बैठक व्यवस्था से लेकर विभिन्न स्तर के नेताओं के स्वागत और उन्हें व्यवस्था के तहत बैठाने के लिए टीम को तैनात किया जाएगा।
प्रदेश प्रभारी ने ऐतिहासिक भीड़ का दिया टारगेट
इससे पहले कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाने का टास्क दे चुकी हैं। पहली बैठक में उन्होंने कहा था, यह जनसभा उस रैली से बड़ी होनी चाहिए जो आरक्षण के मुद्दे पर हुई थी। उन्होंने कहा था, यह जनसभा ऐसी हो जिसे दुनिया सोशल मीडिया के माध्यम से देखे।
एआईसीसी ने जारी की छग के 52 प्रतिनिधियों की सूची -भूपेश, मरकाम सहित सभी मंत्री शामिल
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के 52 प्रतिनिधियों की सूची जारी की है। जारी सूची में छग के 52 नेताओं को एआईसीसी सदस्य बनाया गया है। सभी मेंबर कार्यसमिति के चुनाव के लिए वोट करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को भी एआईसीसी सदस्य बनाया गया है।साथ ही सभी बारह मंत्रियों के नाम भी शामिल है।
सूची में विधान सभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मंत्री टी एस सिंहदेव, रविन्द्र चौबे, मो अकबर, ताम्रध्वज साहू, रूद्र गुरू, प्रेमसाय सिंह, शिव डहरिया,जयसिंह अग्रवाल,कवासी लखमा, अमरजीत भगत,उमेश पटेल, अनिला भेडिय़ा, विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, रामपुकर सिंह,खेलसाय सिंह,अमितेश शुक्ल,अरुण वोरा,कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, देवती कर्मा, दीपक बैज, सांसद ज्योतसना महंत,केटीएस तुलसी फूलोदेवी नेताम,कोको पूर्णचंद पाढ़ी, पुष्पा देवी सिंह, प्रतिमा चंद्राकर, छाया वर्मा, राजेंद्र तिवारी,अटल श्रीवास्तव, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला शामिल है।
आईजी, 2 डीआईजी, 5 एसपी 17 एएसपी और 50 डीएसपी को सुरक्षा की जिम्मेदारी
कांग्रेस के 85 वें महाधिवेशन के सुरक्षा की कमान आईजी आरिफ शेख को सौंपी गई है।साथ ही इस बड़े कार्यक्रम के लिए 2 डीआईजी, 5 एसपी को भी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। इतना ही नहीं 17 एएसपी, 50 डीएसपी के साथ ही 28 प्रशिक्षु डीएसपी को भी जिम्मेदारी मिली है। वहीं एक हजार से अधिक जवानों को अधिवेशन व आसपास के इलाको में तैनात किया जाएगा।
नवा रायपुर में 24 से 26 फरवरी तक कांग्रेस का महाधिवेशन कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, जिसकी यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए 8 पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।


