मध्यप्रदेश में मिले 12 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित, 105 की मौत
कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार के बीच आज मध्यप्रदेश में 12 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित मिले है। इस महामारी से आज 105 लोगों की जान चली गई

भोपाल। कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार के बीच आज मध्यप्रदेश में 12 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित मिले है। इस महामारी से आज 105 लोगों की जान चली गई।
राज्य के 52 जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित आज भोपाल जिले में पाये गये और इस मामले में इंदौर दूसरे स्थान पर रहा।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 58756 सैंपल की जांच की गई। इन सैंपलों में 12,758 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश भर में इस महामारी ने अब तक 5,38165 संक्रमित हो चुके है। हालांकि इनमें से 4,39968 लोग राज्य के विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होकर घर पहुंच गये है। आज भी प्रदेश भर में विभिन्न अस्पतालों से 14,156 लोग ठीक होकर घर पहुंच गये हैं। वर्तमान में 92,773 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। आज संक्रमण दर 21़ 1 रहा। इस बीमारी के कारण आज 105 लोगों की मौत हो गयी। अब तक राज्य में 5424 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य की राजधानी भोपाल में 1853 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इंदौर में 1811 कोरोना संक्रमित मिले है। प्रदेश के 52 जिलों में से जबलपुर में 795, ग्वालियर में 1124, उज्जैन 249, विदिशा 202, सागर में 251, रतलाम में 272, रीवा 331, धार में 251, सतना में 238, शिवपुरी में 260, संक्रमित मिले हैं। राज्य के बाकी जिलों में भी 35 से 190 के बीच कोरोना मरीज मिले हैं।


