Begin typing your search above and press return to search.
हज यात्रा के लिए 12 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त
राजस्थान स्टेट हज कमेटी को हज यात्रा 2018 के लिए राज्य में बारह हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं

कोटा। राजस्थान स्टेट हज कमेटी को हज यात्रा 2018 के लिए राज्य में बारह हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।
कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान ने बताया कि राज्य में हज यात्रा 2018 के लिए 12078 आवेदन प्राप्त हुए है तथा इन आवेदनों को लगभग कवर नंबर जारी कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि इन आवेदन पत्रों में 8812 ऑनलाइन तथा 3266 ऑफ लाइन प्राप्त हुए है। राजस्थान देश में प्रथम पांच में ऑनलाइन आवेदन करने में शामिल है।
उन्होंने बताया कि जिन आवेदकों को अब तक कवर नंबर जारी नहीं हुए है वे कमेटी के कार्यालय हज हाउस जयपुर पर संपर्क करना चाहिए। इसके लिए बाईस दिसंबर के बाद कोई विचार नहीं किया जाएगा
Next Story


