मप्र में कोरोना के सवा 11 हजार से ज्यादा मरीज, अब तक 482 मौतें
मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 161 नए मरीज सामने आए, जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या सवा 11 हजार को पार कर गई

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 161 नए मरीज सामने आए, जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या सवा 11 हजार को पार कर गई। संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 482 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान 161 नए मरीज सामने आए हैं, जिससे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब 11244 हो गई। इंदौर में 4134 लोग संक्रमित हैं। भोपाल में 49 नए मामले सामने आने से मरीजों की संख्या 2332 हो गई है, जबकि उज्जैन में मरीजों की संख्या 822 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में और छह मरीजों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या अब 482 हो गई है। अब तक इंदौर में कोरोना से 182 लागों की मौत हो चुकी है, भोपाल में 73 तो उज्जैन में 67 और बुरहानपुर में 23 लोग दम तोड़ चुके हैं।
राज्य में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अब 8388 हो गई है। हालांकि सक्रिय मरीज 2374 हैं, जिनका इलाज चल रहा है।


