स्वास्थ्य शिविर में 100 से ज्यादा बच्चों व बुजुर्गों की करवाई जांच
छाया पत्रकार दिवंगत ओमपाल शर्मा की दूसरी पुण्यतिथि पर गुरुवार को सेक्टर-22 स्थित लिटिल एंजल प्ले एंड नर्सरी स्कूल में सेक्टर-135 स्थित जेएस अस्पताल के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया

नोएडा। छाया पत्रकार दिवंगत ओमपाल शर्मा की दूसरी पुण्यतिथि पर गुरुवार को सेक्टर-22 स्थित लिटिल एंजल प्ले एंड नर्सरी स्कूल में सेक्टर-135 स्थित जेएस अस्पताल के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।
शिविर में बच्चों और उनके परिजनों समेत करीब सौ से अधिक लोगों ने जांच करवाई। जिसमें बच्चों का पूरा शारीरिक परिक्षण व वरिष्ठ लोगों का बीपी और सामान्य परिक्षिण किया गया। डॉक्टर रेयाज अहमद ने बच्चों व उनके परिजनों को सर्दी के मौसम में हल्का गुनगुना पानी, शारीरिक व्यायाम, खाने में फल व दूध पीने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि बच्चों की स्वास्थ्य की जांच प्रत्येक छह महीने में होनी चाहिए। वहीं वरिष्ठ लोगों को अपनी दिनचर्या में योगा शामिल करने और भोजन समय से करने की सलाह दी गई। शिविर में दौरान नोएडा के पत्रकारों ने दिवंगत शर्मा जी के फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर ओमपाल शर्मा के भाई निरंजन शर्मा, राजीव राणा, स्कूल की प्रधानाचार्य दीक्षा जोशी, राजेंद्र जोशी, जेपी सिंह, रणवीर अवाना, राजकुमार चौधरी, मनोज वत्स, अरुण सिन्हा, ललित मिश्रा, बीके अवस्थी, जगदीश शर्मा अजय आदि पत्रकार मौजूद रहे।


