रायगढ़ में 10 हजार से अधिक बाढ प्रभावित भेजे गए राहत शिविरों में
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में लगातार हुयी बारिश से महानदी किनारे बसे 20 गांव टापू में तब्दील हो गया,

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में लगातार हुयी बारिश से महानदी किनारे बसे 20 गांव टापू में तब्दील हो गया, जिसके चलते 20 गांवों के 10 हजार से ज्यादा लोग टापू में फंसे हुए थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल कर राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर भीम सिंह और पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया और 24 राहत शिविरों में बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को रहने खाने की व्यवस्था करायी गयी है। बारिश के बाद सरिया एवं सारंगढ़ और उसके आसपास महानदी के छोर पर बसे लगभग 20 से ज्यादा गांव टापू में तब्दील हो गए, जहां फंसे दस हजार से अधिक ग्रामीण सुरक्षित निकाले गए हैं।
जिले से लगे जांजगीर चाम्पा जिले का चन्द्रपुर भी जल मग्न हो गया है। चंद्रपुर रायगढ़ जिले के बरमकेला, सारंगढ़ ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग महानदी के तट पर बसा नगर है। चन्द्रपुर नगर का थाना, अस्पताल सहित पूरे बस स्टैंड सहित बस्तियों में पानी भर गया है।


