असम में शाम 5 बजे तक 68 फीसदी पड़े वोट
सत्रहवीं लोकसभा के लिए पहले चरण के मतदान में गुरुवार को असम में पहले दो घंटों (नौ बजे तक) में 10 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ

गुवाहाटी । सत्रहवीं लोकसभा के लिए पहले चरण के मतदान में गुरुवार को असम में पदोपहर 1 बजे तक 44.33 मतदान प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। राज्य में तीन चरणों में मतदान होगा। असम में दोपहर 1 बजे तक 44.33 मतदान
सूत्रों के अनुसार तेजपुर, कलियाबोर और डिब्रूगढ़ में दोपहर 1 बजे तक मतदान हुआ, जोरहाट में 12 प्रतिशत और लखीमपुर में नौ प्रतिशत मतदान हुआ।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि नौ बजे तक राज्य में औसतन 10.2 प्रतिशत मतदान हुआ। आज सुबह सात बजे से शुरू होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं को मतदान केन्द्रों के सामने लंबी कतार में देखा गया। सुबह के समय मौसम साफ होने से मतदान अच्छा हो सकता है। कई नेता और उम्मीदवार को अपने मताधिकार को प्रयोग करते हुए देखा गया।
पहले मतदान करने वालों में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, कांग्रेस से कलियाबोर के मौजूदा सांसद गौरव गोगोई, लखीमपुर से भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद प्रधान बरुआ, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं डिब्रूगढ़ कांग्रेस उम्मीदवार पवन सिंह घटोवार, राज्य मंत्री एवं जोरहाटर के भाजपा प्रत्याशी तपोन कुमार गोगोई शामिल रहे।


