मुरादाबाद : कल लगेगी लोक अदालत
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कल राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा
मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कल राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव अनु सक्सेना ने आज यहां बताया कि उच्चतम न्यायालय एवं उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जिला मुख्यालय एवं समस्त वाह्य न्यायालयों में कल राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि लोक अदालत में आपराधिक, शमनीय वाद, धारा 138 एन0आई0एक्ट, बैंक, वसूली वाद, पारिवारिक वाद, श्रम वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, विधुत एवं जल विवाद, (चोरी से संबंधित विवादों) समेत सर्विस में वेतन संबंधी विवाद, एवं सेवानिवृत्ति लाभों से संबंधित वाद, राजस्व वाद, अन्य सिविल वाद,(किराया सुखाधिकार, व्यायादेश, विशिष्ट अनुतोष वाद) अन्य वाद, फौजदारी, भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम, आदि के साथ-साथ मोटर वाहन दुघर्टना प्रतिकर के मामले अधिक संख्या में आपसी सुलह समझौतेे के आधार पर निस्तारित किये जाएंगे।


