मुरादाबाद पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से दो युवकों को मुक्त कराया
उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब अपहरणकर्ताओं के चंगुल से अपहृत दो युवकों को मुक्त कराया

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब अपहरणकर्ताओं के चंगुल से अपहृत दो युवकों को मुक्त कराया।
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने सोमवार को यहां बताया कि मझोला क्षेत्र इलाके में रविवार सुबह दो युवकों का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था।
अपहरणकर्ताओं ने उनके परिजनों से लाखों रुपए की फिरौती की मांग की। युवकों के परिजनों ने पुलिस को फोन द्वारा पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से नौ घंटे के अंदर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर नासिर और उसके दोस्त आजम को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया।
मित्तल ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होने बताया कि मझोला इलाके निवासी नासिर ने रघुवीर नामक एक युवक से सीबीआई में नौकरी लगाने के नाम पर 16 लाख रुपये लिए थे।
नौकरी नहीं लगने पर रघुवीर अपने पैसे वापस मांगने लगा। नासिर के आनाकानी करने पर गुस्साए रघुवीर ने अपने साथियों के साथ मिलकर नासिर और उसके एक अन्य साथी आजम का अपहरण कर लिया।
अपहरण करने के बाद दोनों युवकों की जमकर पिटाई की और उनके परिजनों से पैसों की मांग की। कार्रवाई के दौरान मुख्य आरोपी और उसका एक अन्य साथी फरार हो गया। पुलिस ने आरोेपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


