मुरादाबाद: कुत्ते के हत्यारे को मिली अंतरिम जमानत
उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के मझौला क्षेत्र में पालतू कुत्ते की हत्या के आरोप में गिरफ्तार अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण विभाग के अधीक्षक को पुलिस ने अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के मझौला क्षेत्र में पालतू कुत्ते की हत्या के आरोप में गिरफ्तार अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण विभाग के अधीक्षक को पुलिस ने अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया हालांकि पुलिस ने उनकी लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर ली है।
सहायक पुलिस अधीक्षक डा.यशवीर सिंह ने आज पत्रकारों को बताया कि काशीनगर निवासी अनुसूचित जाति,जनजाति कल्याण विभाग बिजनौर में तैनात अधीक्षक विमल धीर 25 मार्च को देर शाम अपने घर वापस आ रहे थे।
इस बीच, मकान मालिक अशोक कुमार का ग्रेट नस्ल का पालतू कुत्ता उन्हें देख कर भौंकने लगा। शराब के नशे में धुत्त विमल ने अपनी लाईसेंसी पिस्टल निकाल कर कुत्ते पर फायर झोंक दिया जिससे कुत्ते ने मौके पर दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार गोली की आवाज सुनकर आस-पडोस के लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए। अशोक कुमार की तहरीर पर पुलिस ने विमल के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने कुत्ते की हत्या में प्रयुक्त पिस्टल जब्त कर ली। पुलिस के अनुसार विमल धीर आगामी 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहा है,इसलिये उसे अंतरिम जमानत पर छोड दिया गया।


