राजस्थान में किसानों का “मूंग मार्च” तीसरे दिन भी जारी
राजस्थान में किसानों का मूंग की खरीद की मांग को लेकर “मूंग मार्च” आज तीसरे दिन भी जारी रहा

जयपुर। राजस्थान में किसानों का मूंग की खरीद की मांग को लेकर “मूंग मार्च” आज तीसरे दिन भी जारी रहा।
किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में शुक्रवार को किसानों का मूंग मार्च आन्दोलन शुरु हुआ और जयपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ अजमेर रोड के सावरदा मोड़ पर पुलिस प्रशासन द्वारा रोके देने के बाद कड़ाके की सर्दी में किसानों ने अपना डेरा डाला और आंदोलन को जारी रखा।
जाट ने बताया कि इस मामले में सरकार से उनकी बातचीत जारी हैं और दो दौर की बातचीत हो चुकी हैं और तीसरे दौर की बात भी होने वाली हैं लेकिन जब तक सरकार इसमें हस्तक्षेप नहीं करेगी बात बनने वाली नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की अनदेखी कर रही हैं लेकिन इस बार वह प्रदेश के किसानों को नहीं झुका सकेगी और नहीं ही तोड़ सकेगी तथा किसान अपना हक़ लेकर ही रहेगा । उन्होंने कहा कि जब तक राज्य के किसानों को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक किसानों का आन्दोलन जारी रहेगा।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की राज्य सरकार ने मूंग खरीद बन्द कर किसानों के साथ वादा खिलाफी की है और कर्जमाफी के नाम पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार और देश की भाजपा सरकार किसानों को गुमराह कर अपनी पीठ स्वयं ही थपथपा रही है। यह ऐसी कैसी कर्जमाफ़ी है जिसमें एक तरफ किसानों का कर्ज माफ़ कर दिया जाता है और दूसरी तरफ किसानों की फसल नहीं खरीद कर वापस किसानों पर कर्ज चढाये जाने का खेल राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि किसानों की एक लाख 34 हजार क्विंटल मूंग की फसल के मुकाबले राज्य सरकार ने मात्र 7160 क्विंटल ही मूंग खरीद कर बाकी खरीद बन्द कर किसानों के साथ धोखा किया है।


