उत्तर कोरिया के लिए मून जे-इन ने नियुक्त किए दो विशेष दूत
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को उत्तर कोरिया के लिए विशेष दूत नियुक्त किया है

सोल। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को उत्तर कोरिया के लिए विशेष दूत नियुक्त किया है। द. कोरिया की न्यूज एजेंसी योन्हाप ने यह जानकारी दी।
योन्हाप की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एनआईएस) के प्रमुख सुह हून तथा राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यालय (एनएसओ) के प्रमुख चुंग ईयूई योंग कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव को कम करने के साथ ही साथ उ. कोरिया तथा अमेरिका के बीच वार्ता के प्रयासों के लिए उत्तर कोरिया का दौरा करेंगे।
उधर, उत्तर कोरिया की आधिकारिक न्यूज एजेंसी केसीएनए में प्रकाशित टिप्पणी के अनुसार इस मिशन में अमेरिका और दक्षिण कोरिया के नियोजित युद्धाभ्यासों के कारण मुश्किलें पेश आ सकती है।
एजेंसी ने चेतावनी दी है कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया यदि संयुक्त युद्धाभ्यास करते हैं तो उत्तर कोरिया ‘अमेरिका का विरोध’ करेगा। गौरतलब है कि दोनों कोरियाई देशों के रिश्तों में आई नरमी के बाद भी द. कोरिया ने अमेरिका से साथ संयुक्त युद्धाभ्यास की प्रतिबद्धता दोहरायी है।


