Begin typing your search above and press return to search.
मोंटी चड्ढा धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा के पुत्र मनप्रीत सिंह चड्ढा उर्फ मोंटी चड्ढा को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा के पुत्र मनप्रीत सिंह चड्ढा उर्फ मोंटी चड्ढा को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
मोंटी को बुधवार रात को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया। वह फुकेट भागने की कोशिश में था। मोंटी ने भवन निर्माण की कई कंपनियां बनाई और फ्लैट देने का वादा करके 100 करोड़ रुपये ऐंठ लिए।फ्लैट के लिए पैसा देने वालों ने मोंटी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की थी।
विवादास्पद शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा की 2012 में संपत्ति विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। पॉन्टी और उनके भाई हरदीप दक्षिण दिल्ली स्थित एक फार्म हाउस में गोलीबारी में उस समय मारे गए जब संपत्ति विवाद को सुलझाने के लिए बुलायी गयी बैठक में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गोलीबारी की।
Next Story


