शिक्षा स्थायी समिति जनपद पंचायत भाटापारा की मासिक समीक्षा बैठक
शिक्षा स्थायी समिति जनपद पंचायत भाटापारा की मासिक समीक्षा बैठक हुई
भाटापारा। शिक्षा स्थायी समिति जनपद पंचायत भाटापारा की मासिक समीक्षा बैठक हुई। सचिव विकास खंड शिक्षा अधिकारी ए. एस. धृतलहरे ने शुरूवात करते हुए विकास खंड के एक शिक्षकीय शाला,लम्बी अनुपस्थित शिक्षकों की जानकारी आदि से अवगत कराया ।
मध्यांह भोजन प्रभारी राजेन्द्र जोशी ने विकास खंड में मध्यान्ह भोजन संचालन की स्थिति से अवगत कराया । अध्यक्ष परस देवांगन ने सभी सी. ए. सी से संकुल वार शिक्षक कमी बेसी की जानकारी लिए । शिक्षा गुणवत्ता जांच हेतु टीम गठित कर जिसमें जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभापति, बी. ई. ओ., ए बी ओ, बी. आर. सी. आदि शामिल रहेंगे?
परियोजना अधिकारी ईश्वर देवदास ने साक्षरता प्रेरको को शालाओ मे अध्यापन, मंध्यान्ह भोजन, शाला स्वच्छता, वृक्षारोपण व उनकी सुरक्षा आदि कार्य में सेवाए लिये जाने हेतु ड्युटी कार्यालय कलेक्टर शिक्षा शाखा से लगा जानी की जानकारी दिए।
बैठक सामाजिक सहायता योजना के तहत पात्र हितग्राहियो का अनुमोदन, अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारी को सो काश नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया। पूर्व में स्वीकृत सामाजिक सहायता योजना के हितग्राही श्रीमती गौरीबाई एवं श्रीमती महेशिया बाई ग्राम बोरसी को बीस-बीस हजार रुपये का चेक जनपद उपाध्यक्ष व अन्य के द्वारा दिया गया ।
बैठक में सदस्य देवकुंवर भोला यदु, सभी सी. ए. सी. लिपिक सत्यनारायण ठाकुर, सनत कुमार ध्रुव, पंचायत निरीक्षक परमानंद कश्यप आदि उपस्थित रहे।


