Top
Begin typing your search above and press return to search.

पर्वतीय राज्यों के लिए आफत बना मानसून

हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात से तबाही जारी है. कुल्लू में गुरुवार को कई घर भूस्खलन की चपेट में आए. हिमाचल और उत्तराखंड में फिलहाल बारिश से राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं.

पर्वतीय राज्यों के लिए आफत बना मानसून
X

उत्तर भारत के पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में फिर भारी बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है. पर्यटकों के बीच लोकप्रिय शहर, कुल्लू में 24 अगस्त को भूस्खलन के चलते भारी नुकसान हुआ. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों को मुताबिक, जमीन खिसने से आठ इमारतें ध्वस्त हो गईं. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इन इमारतों को खतरनाक बताते हुए पहले ही खाली करा लिया था.

उत्तर भारत में भयंकर बारिश ने कर रखा है बेहाल

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्कू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "प्रशासन ने जोखिम को पहचान लिया था और दो दिन पहले ही सफलतापूर्वक इमारत को खाली करा लिया था."

हिमाचल के आपदा प्रंबधन अधिकारी प्रवीण भारद्वाज के मुताबिक, "आठ भवन पूरी तरह तबाह हुए हैं, जबकि दो इमारतों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है."

बदलते मौसम से कराहते पर्वतीय इलाके

हिमाचल प्रदेश में बीते दो महीनों से बारिश ने भारी तबाही मचाई हुई है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, जून की शुरुआत से अब तक हिमाचल प्रदेश में औसत से 45 फीसदी और उत्तराखंड में 18 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. हिमाचल में अब तक बारिश के कारण हुए हादसों में 88 लोग मारे जा चुके हैं. उत्तरखंड में जून से अब तक 74 लोगों की मौत हुई है.

हिमाचल प्रदेश में इस महीने भी भूस्लखन से 50 साल से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. हिमाचल से सटे पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी आए दिन रेड अलर्ट जारी किया जा रहा है. बीते डेढ़ महीने में दोनों राज्यों में सड़कें बंद होने के 1,500 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. बदलते मौसम की वजह से दोनों राज्यों में आए दिन स्कूल, कॉलेज भी बंद करने पड़ रहे हैं.

पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश और तेजी से पिघलते ग्लेशियरों के कारण भारत, नेपाल और पाकिस्तान बीते 10 साल से भीषण बाढ़ झेल रहे हैं.


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it