खुले में शौच करने वालों पर वानर दल की निगरानी
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनातंर्गत कटघोरा विकासखंड के ग्राम जपेली में ओडीएफ स्थायित्व समिति, वानर दल का गठन किया गया

कोरबा। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनातंर्गत कटघोरा विकासखंड के ग्राम जपेली में ओडीएफ स्थायित्व समिति, वानर दल का गठन किया गया।
वानर दल द्वारा प्रतिदिन उन स्थानों पर निगरानी की जाएगी जहां गांव के लोग खुले में शौच के लिए जाते हैं। वानर दल को प्रशिक्षण में बताया गया कि जिन स्थानों पर लोग शौच के लिए जाते हैं वहां वे सीटी बजाकर उन्हें सचेत करेंगे।
बालक वानर दल में सागर दास, मनीष दास, रोहित कुमार, राहुल दास, समीर कुर्रे, संजय दास, साहिल कुमार एवं बालिका वानर दल में मनीषा कुमारी महंत, उषा कुमारी महंत, स्वास्तिक कुमारी महंत पल्लवी कुमारी कुर्रे, सुमन कुमारी आदि शामिल हैं। वानर दल का गठन अवसर पर सरपंच श्रीमती प्रेमबाई कंवर, पूर्व सरपंच कृपाल सिंह कंवर, भोलाराम छतराम कुर्रे, राजकुमार महंत, प्रवीण कुर्रे, मंगलदास, लक्ष्मीदास महंत, राजेन्द्र कुर्रे, महेन्द्र सिंह, कु. पूर्णिमा, कु. प्रीति महंत उपस्थित थे।


