निकाय चुनाव में ड्रोन की मदद से की जायेगी निगरानी
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के तीसरे चरण में झांसी में कल मतदान के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किये हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर ड्रोन की मदद से निगरानी की जायेगी।

झांसी। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के तीसरे चरण में झांसी में कल मतदान के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किये हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर ड्रोन की मदद से निगरानी की जायेगी।
चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त एस के अग्रवाल ने कल यह जानकारी दी। अग्रवाल ने बताया कि मतदान केंद्रों पर नजर रखने के लिए जितने ड्रोन की आवश्यकता पडेगी उतने मंगाये जायेंगे। इस दौरान निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने के लिए अपराधियों और मतदान को प्रभावित करने वाले दबंगों पर भी कड़ी नजर रखी जायेगी।
बैठक में जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने बताया कि चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैन्य बलो को लगाया गया है। जिले में प्रादेशिक सशस्त्र बल (पीएसी) की तीन और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) की एक कंपनी तैनात की गयी है।
बैठक के दौरान मतदान के दिन सीमाएं सील कराने के आदेश दिये गये ताकि बाहरी व्यक्ति किसी प्रकार की बाधा न डाल सकें साथ ही वितरित की जा रही मतदान पर्चियों के पुर्ननिरीक्षण के भी आदेश दिये गये। सेक्टर मजिस्ट्रेट को मोबाइल बंद नहीं रखने के आदेश जारी किये गये।
29 तारीख के दिन जिले में 262 वार्डों के 219 मतदान केंद्रों तथा 673 बूथों पर पांच लाख 98 लाख 29 हजार मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव के दौरान व्यवस्था बनाये रखने के लिए निकाय को 20 जोन और 52 सेक्टरों में बांटा गया है। मतदान के दौरान किसी प्रकार की गड़बडी से बचने के लिए 69 रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ)और 121 एडीशनल रिटर्निंग ऑफिसरों (एआरओ) की नियुक्ति की गयी है।


