जल की देवी मौली माता जल्द अपने स्थान पर लौटेंगी : बृजमोहन
प्रदेश के कृषि, धर्मस्व एवं जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मौली माता मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया है कि जल की देवी मौली माता जल्द ही अपने स्थान पर लौटेंगी
रायपुर। प्रदेश के कृषि, धर्मस्व एवं जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मौली माता मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया है कि जल की देवी मौली माता जल्द ही अपने स्थान पर लौटेंगी।
समिति के सदस्यों ने मंदिर व सामुदायिक भवन हेतु तेलीबांधा तालाब के समीप ही जगह उपलब्ध कराने की मांग रखते हुए प्रस्ताव पत्र सौंपा। समिति में सभी वर्ग के प्रतिनिधि शामिल थे।
समिति के मीडिया प्रभारी संतोष साहू ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि तेलीबांधा सौंदर्यीकरण के दौरान तेलीबांधा रोड पर स्थित मौली माता मंदिर एवं संबद्ध भवन को तोड़कर हटाया गया थाएआसपास के हटाये गए लोगों का व्यवस्थापन हो गया लेकिन माता की मंदिर का अभी तक व्यवस्थापन नहीं हो पाना काफी दुर्भाग्यजनक हैए जबकि इस संबंध में कई बार प्रशासन व निगम को ज्ञापन सौंपा जा चुका है।
अग्रवाल के समक्ष मांग रखते हुए अवगत कराया गया कि तेलीबांधा तालाब के किनारे कार्निवाल रेस्टोरेंट के पीछे खाली स्थान पर यूको बैंक के समीप 1500 वर्ग फुट जमीन पट्टे पर उपलब्ध कराए जाने के लिए समिति की ओर से प्रस्ताव पारित किया गया है।
उनसे यह भी अनुरोध किया गया कि व्यक्तिगत रूचि लेकर यदि निगम एमआईसी से उक्त प्रस्ताव को मंजूरी दिलवाकर राज्य शासन के समक्ष मंगवाया जाता है तो प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी। अग्रवाल ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि जल्द ही वे पहल करेंगे।
समिति के सदस्यों में रमेश मोदी, राजीव अग्रवाल, सच्चिदानंद उपासने, विजय अग्रवाल, सूर्यकांत राठौर, कौशल किशोर मिश्र, अनिल पुसदकरएगोकुल सोनी, प्रकाश शर्मा, सालिक सिंह ठाकुर, सोनू सलूजा, संटी चावला, दीपक पांडे, मोहन तिवारी, गिरीश दुबे, भावेश दुबे, सनद साहू, अमित सिंह, लीलाधर साहू, योगी अग्रवाल, डाण् सलीम राज, हरपाल सिंह, पंकज मिश्रा, राजेश अग्रवाल, कृष्णा अवधिया, योगेश साहू, नरेनद बगाले, विक्रम राज एभारत योगी, हरपाल, तोषण साहू , राजेश गंगवानी, चंद्र शेखर तिवारी , कौशल शवणबेर, राम साहू , अभिनेश पांडे, योगेश , शिव दत्ता, अजय वर्मा , आदि लोग बढ़ी संख्या में शामिल रहें ।


