मोहारा धूमधाम से मना हनुमान जन्मोत्सव
सृजन युवा समिति द्वारा भव्य हनुमान जयंती महोत्सव मनाया गया

राजनांदगांव। सृजन युवा समिति द्वारा भव्य हनुमान जयंती महोत्सव मनाया गया। मोहारा वार्ड नं. 47 में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में हनुमान जी की प्रांण प्रतिष्ठा एवं पुजन तथा भव्य शोभा यात्रा करके हनुमान प्रसादी भड़ारा का आयोजन किया गया।
31 मार्च एवं 1 अप्रैल के दो दिवसीय के आयोजन के कार्यक्रम में शोभायात्रा में मुख्य अतिथि सांसद अभिषेक सिंह सहित श्रीमती शोभा सोनी अध्यक्ष समाज कल्याण बोर्ड, अकरम कुरैशी अध्यक्ष उर्दु अकादमी, संतोष अग्रवाल जिला अध्यक्ष भाजपा, शिव वर्मा अध्यक्ष नगर पालिक निगम, कोमल सिंह राजपूत बेटी बचाओं-पढाओं संयोजक, प्रेम प्रकाश सिंघल विभाग संघ संचालक आरएसएस, राजेश खांडेकर अध्यक्ष अनु.जा. मोर्चा, नंदेश्वर श्रीवास्तव डायरेक्टर बालाजी नर्सिग कालेज, डॉ. शैलेन्द्र सिंह व्याख्याता दिग्विजय कालेज, जीडी वैष्णव, विजय मानिकपुरी संरक्षक मुख्य रूप से अतिथि रहे।
श्रीमती शोभा सोनी ने बच्चों महिलाओं एवं बुजुर्गो को सभी भक्तिमय बातो का उल्लेख किया। अभार प्रदर्शन खिलावन देवांगन सलाहकार श्रृजन युवा समिति द्वारा किया गया, अतिथियों का भव्य स्वागत रैली में तथा समिति के अध्यक्ष सोमेश मानिकपुरी, उपाध्यक्ष दिलीप सोनकर सचिव आशीष कुमार निर्मलकर, कोषाध्यक्ष सेवक यादव सहसचिव अजय धु्रव किया गया। तथा स्वागत करके रैली निकाला गया रैली में सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी शामिल हुये।
भव्य शोभा यात्रा दोपहर 5 बजे प्रारंभ हुआ और पुरे वार्ड में भ्रमण करते हुए समाप्ति पश्चात् भण्डारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से विजय मानिकपुरी खिलावन देवागंन सह सचिव विनय देवांगन, सहसचिव राकेश दुबे, लोकनाथ सोनकर, डोमेन्द्र यादव आत्माराम निषाद गौतम निषाद सुरज प्रजापति ओमकार यादव विनय देवांगन सुनिल सोनकर उपस्थिति रहे तथा कार्यक्रम का संचालन दिलीप सोनकर ने किया।


