किस्तो में मिलेगा मोहन नगर के मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए पैसा
नोएडा के सेक्टर-62 से इंदिरापुरम, वसुंधरा होते हुए मोहन नगर के मेट्रो प्रोजेक्ट के डीपीआर को लेकर घमासान मचा हुआ है।

गाजियाबाद। नोएडा के सेक्टर-62 से इंदिरापुरम, वसुंधरा होते हुए मोहन नगर के मेट्रो प्रोजेक्ट के डीपीआर को लेकर घमासान मचा हुआ है। एक तरफ जीडीए अधिकारी कह रहे हैं कि डीपीआर के कुल 1.10 करोड़ रुपए में से 30 लाख रुपए वह डीएमआरसी को दे चुके हैं। दूसरी ओर डीएमआरसी के प्रोजेक्ट मैनेजर का कहना है कि उन्हें डीपीआर बनाने के लिए कुछ भी नहीं मिला।
डीपीआर की राशि जारी होने के बाद ही रूट का सर्वे शुरू होगा। अब जीडीए ने डीएमआरसी को पत्र लिखा है कि वह फंड का पैसा किस्तों में देगा। हालांकि सूत्रों के मुताबिक जीडीए के पास इतना फंड नहीं बचा है कि वह दूसरी लाइन में मेट्रो प्रोजेक्ट का कार्य शुरू कर सके। इसके पीछे कारण यह भी है कि फंड न होने से जीडीए ने कई मदों में कटौती भी शुरू कर दी है। दिलशाद गार्डन नया बस अड्डा मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए जीडीए किश्तों में भी धनराशि मुश्किलों में निकाल पा रहा है। ऐसी स्थिति में नोएडा के सेक्टर-62 से इंदिरापुरम, वसुंधरा होते हुए मोहन नगर तक मेट्रो में फंडिंग जुटाना आसान नहीं है।


