मोहन भागवत ग्राम संगम में आज शामिल होंगे
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत अपने मध्यप्रदेश प्रवास के तहत आज उज्जैन में ग्राम संगम के दौरान लगभग 600 गांवो के डेढ हजार स्वयंसेवकों के अनुभवों पर विचार-विमर्श करेंगे।
उज्जैन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत अपने मध्यप्रदेश प्रवास के तहत आज उज्जैन में ग्राम संगम के दौरान लगभग 600 गांवो के डेढ हजार स्वयंसेवकों के अनुभवों पर विचार-विमर्श करेंगे। इसके पहले कल संघ प्रमुख ने ग्राम विकास को लेकर हुई बैठक में भाग लिया था।
सूत्रों के अनुसार बैठक के तहत जैविक खेती, सामाजिक समरसता व संस्कार, व्यसनमुक्ति, गौपालन के अलावा स्वच्छता को लेकर कल संघ प्रमुख ने मध्य क्षेत्र के मालवा, मध्यभारत, महाकौशल एवं छत्तीसगढ प्रांत के संगठन के करीब 125 पदाधिकारियों की बैठक ली थी।
आज वे गांवो के करीब डेढ हजार संगठन एवं पदाधिकारियों से चर्चा करेगें। बैठक में विभिन्न सत्रों के दौरान कार्यकर्ताओं के अनुभव साझा कर भविष्य की कार्ययोजना तैयार की जायेगी।
बैठक कल समाप्त होगी। भागवत ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान शहर की शाखाओं के स्वयंसेवकों से भी विचार-विमर्श किया।


