मोहम्मद कलीम आजाद ने किया उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत
पंजाब वक्फ बोर्ड के सदस्य, पंजाब कांग्रेस अल्पसंख्यक इकाई के उपाध्यक्ष और पंजाब मुस्लिम माेर्चा के अध्यक्ष मोहम्मद कलीम आजाद ने तीन तलाक पर उच्चतम न्यायालय के आज के फैसले का स्वागत किया
जालंधर। पंजाब वक्फ बोर्ड के सदस्य, पंजाब कांग्रेस अल्पसंख्यक इकाई के उपाध्यक्ष और पंजाब मुस्लिम माेर्चा के अध्यक्ष मोहम्मद कलीम आजाद ने तीन तलाक पर उच्चतम न्यायालय के आज के फैसले का स्वागत करते हुये इसे मुस्लिम महिलाओं के समानता के अधिकार और मूलभूत संवैधानिक अधिकार की विजय बताया है।
मोहम्मद आजाद ने यूनीवार्ता से बातचीत में तीन तलाक पर न्यायालय के फैसले को ऐतिहासिक बताया और कहा कि इससे मुस्लिम महिलाओं के लिये स्वाभिमानपूर्ण एवं समानता के एक नये युग की शुरुआत हुयी है। उन्होंने मुस्लिम महिलाओं के पक्ष को विवेकपूर्ण और न्यायपूर्ण तरीके से उच्चतम अदालत के समक्ष रखने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की सराहना की।
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलवी मज़हर आलम ने कहा कि कुछ लोग टीवी चैनलों पर बेवजह औरतों के साथ ज्यादतियों के नाम पर तीन तलाक के मामले को तूल दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मुस्लमानों के फैसले शरीयत के हिसाब से होते हैं। कुरान में तीन महीनों में तलाक देने का प्रावधान है।
उन्होंने तीन तलाक के मामले को मुस्लिम धर्म में दखलअंदाजी करार देते हुए कहा कि कुछ लोग तीन तलाक की आड़ में मुस्लिम घरों में झगड़े करवाना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने आज एक ऐतिहासिक निर्णय में तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया और सरकार को छह महीने के भीतर इससे संबंधित कानून बनाने को कहा है।


