मोडिश स्कूल की बस पेड़ से टकराई
मोडिश पब्लिक स्कूल की बस का स्टेयरिंग फेल हो गया और बस पेड से जा टकराई जिसकी चपेट में आकर एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और बस में बैठे करीब 8-10 छात्रों सहित चालक व परिचालक दोनों घायल हो गए

पलवल। मोडिश पब्लिक स्कूल की बस का स्टेयरिंग फेल हो गया और बस पेड से जा टकराई जिसकी चपेट में आकर एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और बस में बैठे करीब 8-10 छात्रों सहित चालक व परिचालक दोनों घायल हो गए।
घायलों को तुरंत अस्पताल में दाखिल करवाया गया। घटना की सूचना मिलने पर एडीसी अंजू चौधरी, एसडीएम सुरेश चहल ने पलवल सिविल अस्पताल में बच्चों के बारे में जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह हथीन स्थित मोडिश पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को उनके घरों से स्कूल के लिए ले जा रही थी।
जैसे ही बस गांव धीरनकी मोड़ पर पहुंची, तभी अचानक बस का स्टेयरिंग फेल हो गया और बस सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस दौरान बस की चपेट में आने से पैदल चल रहा सद्दम नामक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पेड़ के टकराने से बस में बैठे अल्ताफ 11वीं कक्षा, नजाकत 9वीं कक्षा, रिजवान 10वीं कक्षा, फराहन पहली कक्षा व आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले नजीम, नईम, सौरभ, नीरज, बिलाल सहित चालक परिचालक को चोटें आईं। इनमें से करीब तीन छात्रों को ज्यादा चोट लगने के कारण रेफर कर दिया गया।


