मोदी की जल सरंक्षण की बात छत्तीसगढ़ के संदर्भ में प्रासंगिक: अशोक बजाज
जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ के संयोजक अशोक बजाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी से प्रसारित मन की बात कार्यक्रम

नवापारा-राजिम। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ के संयोजक अशोक बजाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी से प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में जल सरंक्षण की जो बात की है वह छत्तीसगढ़ के संदर्भ में काफी प्रासंगिक है।
श्री बजाज ने रेडियो श्रोताओं के साथ मन की बात के समूहिक श्रवण के बाद कहा कि छत्तीसगढ़ में मानसून की बेरुखी के कारण अकाल की स्थिति निर्मित हो गई है।
यदि कुछ दिनों के भीतर व्यापक वर्षा नही हुई तो समूचा प्रदेश अकाल की चपेट में आ जाएगा। यहाँ तक कि आने वाले दिनों में पेयजल का गंभीर संकट उत्पन्न हो जाएगा।
श्री बजाज ने कहा कि इस वक्तव्य को सज्ञान में लेकर हर व्यक्ति को गंभीर चिंतन करना चाहिए। इस अवसर पर श्रोता संघ के अध्यक्ष परसराम साहू, सुरेश सरवैया, रतन जैन, हितेश दीवान, दुर्गाप्रसाद जोगी, मुकेश शर्मा, कमल कुमार, ईश्वर साहू एवं नारायण यादव सहित अनेक श्रोता गण उपस्थित थे।


