मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ में कश्मीर के लिए जगह नहीं : फारूक
नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए शनिवार को कहा कि वह (श्री मोदी) कहते हैं

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए शनिवार को कहा कि वह (श्री मोदी) कहते हैं ‘सबका साथ, सबका विकास’ लेकिन कश्मीर के लिए उसमें कोई जगह नहीं है।
श्री अब्दुल्ला ने बड़गाम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘विकास मंत्र’ का पर्दाफाश हो गया है। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा ने केंद्र में सत्ता संभाली है, लोगों के दुखों की कोई सीमा नहीं है।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का बहुप्रचारित विकास एजेंडा काल्पनिक है और उनके पास जम्मू-कश्मीर के लोगों की सामाजिक-आर्थिक मुक्ति के लिए कोई दृष्टिकोण नहीं है। आज लोग भाजपा से सवाल पूछ रहे हैं कि 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान किए गए वादों को पूरा करने में वे क्यों नाकाम रहे?”
उन्होंने कहा, “आज हम देख रहे हैं कि प्रधानमंत्री अपनी उपलब्धियों के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। यदि कोई भी विनम्रतापूर्वक श्री मोदी की योग्यता पर सवाल उठाता है, तो वह स्पष्ट रूप से देशद्रोही हैं। भाजपा ने सत्ता की बागडोर संभाली है, हमारे बुनियादी अधिकारों को अनेकों बार हनन हुआ है।”
श्री अब्दुल्ला ने कहा, “श्री मोदी और श्री अमित शाह के विचार सिर्फ एक विशेष विश्वास के अनुयायियों के लिए है। मैं उन्हें बता दूं, भारत सभी का है, चाहे वह हिंदू हो, मुसलमान हो या कोई अन्य। यह देश विविधताओं से भरा हुआ है और समय की मांग है कि भारत के बहुलवादी दृष्टिकोण की रक्षा की जाए।”
उन्होंने कहा, “यदि मोदी का विकास का विचार सभी के लिए होता, तो वे पुलवामा त्रासदी के बाद देशभर में हमारे व्यापारियों, छात्रों और अन्य लोगों पर लक्षित हमलों को लेकर अपनी आँखें बंद नहीं करते।”


