उत्तर प्रदेश है मोदी का घर,दो शहजादे मिलकर प्रदेश का विकास नहीं कर सकते
गोरखपुर ! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बाहरी व्यक्ति होने के विपक्षियों के आरोप का प्रतिकार करते हुए भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि श्री मोदी वाराणसी से चुनकर आते हैं

गोरखपुर ! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बाहरी व्यक्ति होने के विपक्षियों के आरोप का प्रतिकार करते हुए भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि श्री मोदी वाराणसी से चुनकर आते हैं और पूर्वी उत्तर प्रदेश उनका घर है। श्री शाह आज गोरखपुर जिले के चौरी-चौरा और खजनी विधानसभा में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि विपक्षियों द्वारा यह दुष्प्रचार करने से कोई लाभ नहीं होगा और प्रदेश में भाजपा की चारो तरफ आंधी चल रही है तथा यह दो तिहायी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने समाजवादी पार्टी(सपा) पर हमला करते हुए कहा कि सपा को मालूम था कि वह चुनाव हार रही है इसलिए उन्होंने कांग्रेस से गठबंधन किया। उन्होंने यह भी कहा कि दो शहजादे मिलकर उत्तर प्रदेश का विकास नहीं कर सकते हैं। भाजपा से हिसाब मांग रहे लोगों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि हम 2019 के लोकसभा चुनाव में फिर आयेंगे और पाई-पाई का हिसाब देंगे।
भाजपा अध्यक्ष ने सपा और बसपा पर हमला करते हुए कहा कि एक तरफ कुआं और दूसरी तरफ खाई है इसलिए आप लोग भाजपा की तरफ आइये जो विकास के नारे के साथ चुनावी मैदान में है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश दावा करते हैं कि काम बोलता है लेकिन आप लोग और ही बताते हैं। उन्होंने पूर्वी उत्तर प्रदेश के बन्द चीनी मिलों को चालू कराने का दावा करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर 70 लाख लोगों को नौकरी दी जायेगी।
श्री शाह ने कहा कि भाजपा सत्ता में आयी तो प्रदेश में बूचडखाने को बन्द कर दिया जायेगा और प्रदेश के सीमांत तथा छोटे किसानों का लोन शत प्रतिशत माफ कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 93 विकास की कल्याणकारी योजनायें चला रही है जिसमें उत्तर प्रदेश के लोग सपा सरकार में ठीक से लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।


