तेलंगाना में वंशवाद पर मोदी का हमला, बताया लोकतंत्र के लिए खतरा
मोदी ने तेलंगाना विधान सभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार अभियान में शासन में परिवारवाद और वंशवाद पर विश्वास करने वाले दलों पर हमला बोलतेेेे हुए कहा कि ऐसी पार्टियां लोकतंत्र के लिए भारी खतरा हैं

हैदबराबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना विधान सभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार अभियान में शासन में परिवारवाद और वंशवाद पर विश्वास करने वाले दलों पर हमला बोलतेेेे हुए कहा कि ऐसी पार्टियां लोकतंत्र के लिए भारी खतरा हैं।
श्री मोदी ने यहां लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के 29वें राज्य का गठन ‘एक परिवार’ के लिए नहीं हुआ है। उन्होंने कहा,“तेेलंगाना का गठन कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के परिवार को राज्य को लूटने का अधिकार देने के लिए नहीं हुआ था।” उन्होंने कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा कि एक दूसरी परिवारवादी पार्टी राष्ट्रीय राजनीति में है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एन टी रामा राव ने तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा)का गठन कांग्रेस का विरोध करने के लिए किया था लेकिन इस पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कांग्रेस के साथ हाथ मिला लिया क्योंकि वह भी राजनीति में परिवारवाद में विश्वास करते हैं।


